
बांदा-डीवीएनए। जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) में ग्रामीण मतदाताओं ने तीन निरक्षर सदस्यों पर भरोसा जताया है। इनके अलावा चार प्राइमरी, दो जूनियर हाईस्कूल और मात्र एक हाईस्कूल उत्तीर्ण सदस्य जिले के सबसे बड़े सदन में प्रतिनिधित्व करेंगे। हालांकि नवनिर्वाचितों में परास्नातक और स्नातक जिला पंचायत सदस्यों की संख्या सात-सात है। खास बात यह है कि परास्नातक धारकों में पांच सदस्य महिलाएं हैं। इनके अलावा छह लोग इंटर उत्तीर्ण है। जिला पंचायत सदस्य के सभी 30 सीटों के परिणाम प्रदेश निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपलोड हैं।
चुनाव परिणाम आने के बाद निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर नवनिर्वाचित सभी 30 जिला पंचायत सदस्यों का ब्योरा अपलोड है। पंचायत चुनाव नामांकन पत्र में शैक्षिक योग्यता के कालम में भरे गए विवरण के मुताबिक नवनिर्वाचित 30 जिला पंचायत सदस्यों में निरक्षर सदस्यों की संख्या तीन है। इनके शैक्षिक कॉलम में निरक्षर दर्ज है। इनमें वार्ड नंबर-9 से गायत्री देवी, वार्ड-17 से असरफुल अमीन और वार्ड-25 से राजकुमारी शामिल हैं। प्राइमरी तक शिक्षा हासिल करने वाले सदस्यों में वार्ड-1 से राजाराम विश्वकर्मा, वार्ड-14 से रेखा सिंह, वार्ड-18 से राजरानी व वार्ड-21 से मीरा देवी हैं। वार्ड-5 से कृष्णा देवी और वार्ड-27 से चंद्रशेखर जूनियर हाईस्कूल तक पढ़े हैं। वार्ड-6 से सुनील सिंह एक मात्र हाईस्कूल उत्तीर्ण सदस्य हैं।
संवाद विनोद मिश्रा