भगवान के स्वरुपों के पूजन के साथ गुणउर की रामलीला शुरू - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

भगवान के स्वरुपों के पूजन के साथ गुणउर की रामलीला शुरू

पिछले सौ सालों से चली आ रही गुणउर की रामलीला की शुरुआत गुरुवार को शुरू हो गई। भगवान के तीनों स्वरूपो की पूजा कर इसकी विधिवत शुरुआत की गई। इस दौरान लीला प्रेमियों की भीड़ जमा रही। लोगों ने भगवान राम के खूब जयकारे लगाएं।
हर साल गांव में रामलीला का आयोजन किया जाता है। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीण काफी संख्या में जुटते है। आयोजन समिति की ओर से लंका दहन, रावण पुतला दहन आदि आयोजन काफी आकर्षक तरीके से कराया जाता है। इस दौरान क्षेत्र के काफी संख्या में लीलाप्रेमी जुटते हैं और आनन्द उठाते हैं। यह रामलीला राम के राजयगद्दी तक चलेगी। सात दिनों तक हर रोज शाम को रामलीला होगी।

अस्पताल के पास इस बार होगी रामलीला
बाढ़ के कारण इस बार रामलीला का आयोजन रामलीला मैदान में नहीं होगा। पानी भरे होने के कारण इस बार अस्पताल के पास खाली मैदान में रामलीला होगी।


Post Top Ad

loading...