बारिश ने बढा दी परेशानी सडकें हुईं खतरनाक - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

बारिश ने बढा दी परेशानी सडकें हुईं खतरनाक

बनारस में प‍िछले दो द‍िनों से हो रही बारिश से मौसम तो खुशनुमा हो गया है लेकिन प्रशासन की लापरवाही से सडकों के बीच बने गडढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। बारिश के पानी से सडकों के बीच में बने गडढे ि‍दिखाई नहीं देने से बाइक सवार ग‍िरकर चोटिल हो रहे हैं। कहीं कहीं तो गढडे इतने खतरनाक है क‍ि चार पहिया वाहन में उसमें फंस जा रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासन‍िक अधिकारी कर्मचारी आंख मूंदे बैठे हैं।
वहीं कई जगहों पर हो रहे जलजमाव की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सीवर लाइन चोक होने से लोगों के घरों में पानी घुस रहा है। गंदे पानी के जमाव से बीमारी फैलने का भी खतरा बढता जा रहा है।
  

Post Top Ad

loading...