गाजीपुर। इस बार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने पूरे प्रदेश को साथ चरणों में बांट दिया है। सबसे अंतिम चरण में चुनाव पूर्वांचल के जिलों में संपन्न कराए जाएंगे। इसके लिए आयोग की तरफ से तैयारियां शुरू हो गई हैं।
सातवें चरण में पूर्वांचल के वे जिले शामिल हैं जो बिहार की सीमा से सटे हैं। गाजीपुर जिले की सभी सीटों पर सातवें चरण में चुनाव संपन्न होेंगे। यहां की सीटों पर नामांकन की शुरुआत दस फरवरी को होगी। 17 फरवरी तक प्रत्याशी नामांकन कर सकत हैं। 18 तारीख को नामांकन पत्रों की जांच चुनाव आयोग की तरफ से की जाएगी। 21 फरवरी तक प्रत्याशियों को नाम वापसी के लिए समय मिलेगा। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी नाम वापस नहीं ले सकता है। सातवें चरण में चुनाव सात मार्च को होंगे। यहां के चुनाव के बाद दस मार्च को ही पूरे प्रदेश में एक साथ मतगणना होगी। सातवें चरण के प्रत्याशियों को चुनाव के बाद ज्यादा इंतजार परिणाम के लिए नहीं करना पड़ेगा। सातवें चरण की अधिकतर सीटों पर अभी प्रत्याशियों की घोषणा पार्टियों की तरफ से नहीं की गई है। सभी प्रत्याशी अपनी सीट पक्की करने के लिए जुगत लगाए हुए हैं। सीट पक्की होने के बाद ही प्रचार में तेजी दिखाने की तैयारी में हैं।