
बांदा-डीवीएनए। जिले में बालकों के यौन उत्पीड़न केस के मुख्य आरोपी रामभवन (निलंबित जेई) की पत्नी व सह आरोपी दुर्गावतीं और दूसरे सह आरोपी दिल्ली निवासी आकिब की जमानत अर्जी पर सुनवाई फिर टल गई।
अदालत ने अब 6 मई की तिथि निर्धारित की है। विशेष न्यायाधीश (पास्को) अदालत में सुनवाई होनी है। दोनों सह आरोपियों की जमानत अर्जी पर बहस होनी थी लेकिन अदालत में सुनवाई नहीं हो सकी।
विशेष न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान ने सह आरोपी दुर्गावती और आकिब की जमानत अर्जियों पर बहस की तारीख 6 मई निर्धारित कर दी है। मुख्य आरोपी निलंबित जेई रामभवन सहित उसकी पत्नी दुर्गावती और आकिब जेल में हैं।
हालांकि दुर्गावती के अधिवक्ता भूरा प्रसाद निषाद और आकिब के अधिवक्ता नसीम उल्ला सुनवाई के लिए तैयार थे। अब कल 6 मई को बहस करेंगे।
संवाद विनोद मिश्रा