
बांदा-डीवीएनए। कोरोना संक्रमण अब गांवों में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 377 नए संक्रमितों में 191 कोरोना पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्रों में मिले हैं। 186 संक्रमित शहरी क्षेत्र में पाए गए। उधर, तीन और मरीज कोरोना की जंग हार गए। मृतकों की संख्या बढ़कर 117 पहुंच गई।
राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती तीन कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल टीम ने कोविड गाइड लाइन के तहत मृतकों का अंतिम संस्कार किया। उधर, पंचायत चुनाव निपटने के बाद अब संक्रमण का प्रसार गांवों में तेजी से फैल रहा है। इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में हुआ है। मंगलवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक जनपद में 377 नए कोरोना मरीज मिले। अब तक एक मुश्त मिले संक्रमितों में यह सबसे बड़ी संख्या है। इनमें 257 पुरुष और 126 महिलाएं हैं।
शहर में इंदिरा नगर, डीएम कालोनी, स्वराज कालोनी, बिजलीखेड़ा, कटरा, छोटी बाजार, क्योटरा, आवास विकास में 5 से 11 संक्रमित पाए गए। अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या 1635 हो गई। जनपद में कुल रोगी 9065 हैं। सीएमओ डा.एनडी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को 204 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए। अब तक 7313 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके। पिछले 24 घंटे में 1683 जांचें हुईं। अब तक कुल 5,21,053 टेस्ट हो चुके हैं।
संवाद विनोद मिश्रा