अयोध्या में ऑक्सीजन की भारी कमी, नहीं हो रहे हैं नए मरीज भर्ती - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अयोध्या में ऑक्सीजन की भारी कमी, नहीं हो रहे हैं नए मरीज भर्ती

अयोध्या-डीवीएनए। ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है। फैजाबाद के भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने भी माना कि जिले में ऑक्सीजन की कमी है। जिला महिला हॉस्पिटल ने ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने से रोक दिया है। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सीएमएस डॉ. एसके शुक्ला ने कहा कि ऑक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गई है।
सांसद लल्लू सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से बात की है। उन्होंने कहा, ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। हम ऑक्सीजन की व्यवस्था कराने की कोशिश कर रहे हैं।
जिला महिला हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ. एस के शुक्ला ने कहा कि अस्पताल ने ऑक्सीजन और ऑक्सीजन टैंक रेगूलेटर्स की कमी के कारण मरीजों को भर्ती करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ऑक्सीजन की कमी के कारण तीन मरीजों की मौत हो गई है। ऐसी स्थिति में अपने मरीज को अपने जोखिम पर भर्ती कीजिए। उन्होंने कहा, अयोध्या जिले में कोविड-19 मरीजों के लिए 2,400 से अधिक बिस्तर हैं। बिस्तर हैं लेकिन पर्याप्त ऑक्सीजन रेगुलेटर्स नहीं हैं।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...