उप निदेशक के निर्देश: डोर टू डोर सर्वे कर पता लगाएं कितने को नहीं लगा टीका - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

उप निदेशक के निर्देश: डोर टू डोर सर्वे कर पता लगाएं कितने को नहीं लगा टीका

बांदा-डीवीएनए । कोरोना संक्रमण को की भयावहता को देखते हुये त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांव में टीकाकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके लिए निगरानी समितियों को सक्रिय कर दिया गया है। चित्रकूटधाम मंडल के उपनिदेशक पंचायत ने निर्देश दिए कि घर-घर सर्वे कर पता लगाया जाए कि कितने लोगों का टीकाकरण हो चुका है कितने शेष हैं। सभी का टीकाकरण कराएं। साथ ही ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का पूरा ध्यान रखा जाए।
आजकल उपनिदेशक पंचायत दिनेश सिंह मंडल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए निगरानी समितियों की बैठक कर रहे हैं। बांदा के कई गांवों में बैठक के बाद महोबा जिले की ग्राम पंचायत बेंदो में निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। बताया गया कि ग्राम पंचायत में 543 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है। उपनिदेशक ने सर्वे कराकर सूची तैयार करने के निर्देश दिए। कहा कि जो लोग अभी शेष हैं उन्हें तुरंत टीका लगवाया जाए। लक्षण वाले मरीजों की तत्काल जांच कराएं। साथ उन्हें मेडिकल किट वितरित की जाए। ग्राम पंचायतों की साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का ख्याल रखें। बैठक में सहायक विकास अधिकारी पंचायत दयाराम निर्मल, जिला सलाहकार राहुल गौतम, निगरानी समिति के सदस्य व नवनिर्वाचित प्रधान बालकिशुन अहिरवार, आंगनबाड़ी, आशा आदि मौजूद रहे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...