
महराजगंज-डीवीएनए। सिसवा कस्बे के मेन मार्केट में रविवार को कवरेज करने गए पत्रकार मनोज जायसवाल पर लगभग डेढ़ दर्जन की संख्या में व्यापारियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल कर दिया। जिसमें मनोज गंभीर रूप से चोटिल हो गए। पीड़ित की तहरीर पर कोठीभार पुलिस ने देर शाम तक 8 नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।
पत्रकार मनोज जायसवाल के तहरीर के अनुसार उनको सूचना मिली कि सिसवा कस्बे के मेन मार्केट में कुछ कपड़े के दुकानदार लॉकडाउन में कोविड प्रोटोकॉल का उलंघन कर रहे हैं। ऐसे व्यापारी अपनी दुकान के पीछे के दरवाजे से 25 से 30 की संख्या में ग्राहक घुसाकर दुकान का मेन शटर बंदकर दुकानदारी कर रहे हैं। और कोविड प्रोटोकॉल का जमकर उलंघन कर रहे हैं। इस सूचना पर रविवार को करीब 8 बजे जब मनोज कवरेज करने पहुंचे तो अधिकांश दुकानें खुली हुई मिलीं। उन्होंने जब अपने मोबाइल से फोटो लेने का प्रयास किया तो लगभग डेढ़ दर्जन की संख्या में व्यापारियों ने मनोज के ऊपर जान से मारने की धमकी देते हुए हमला बोल दिया। मौके पर सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी हो गई। किसी तरह मनोज वहां से अपनी जान बचाकर भागने में सफल हो गए। कोठीभार पुलिस ने मनोज की तहरीर पर 8 नामजद सहित दस अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 352 व महामारी अधिनियम 1897 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।