
बस्ती-डीवीएनए। अगर लॉकडाउन को आप हल्के में ले रहे हैं तो सावधान हो जाएं पंचायत चुनाव को संपन्न कराने में व्यस्त पुलिस महकमा अब खाली हो गया है करोना काल में अपराध अपने आप कम हो गए हैं ,इसलिए पुलिस प्रशासन अब लॉक डाउन का पालन कराने में जुट गयी है, इसलिए आप सावधान हो जाए बेवजह अपमानित होने और चालान की प्रक्रिया में फंसने से कोई फायदा नहीं है जरूरी हो तभी घर से निकले, कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया प्रोटोकाल जनता जब नहीं मानती है तो सख्ती लाजमी है , रौता चैराहा, कंपनी बाग ,पुरानी बस्ती सहित ग्रामीण इलाकों में भी चेकिंग अभियान तेज हो गया मास्क, हेलमेट, ओवरलोडिंग आदि में धड़ाधड़ चालान हो रहे हैं बेहतर होगा आप एक जिम्मेदार नागरिक बनिए और प्रोटोकॉल का पालन कर महामारी को नियंत्रित करने में सहयोग दीजिये।
Digital Varta News Agency