अपहरण कर छात्रा से गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

अपहरण कर छात्रा से गैंगरेप, रिपोर्ट दर्ज

मथुरा ,02 मई। गोवर्धन में दर्दनाक घटना सामने आई है। थाना गोवर्धन के कसबा की रहने वाली विधवा महिला की 12 की कक्षा में पढ़ती है। शुक्रवार की सुबह छात्रा बाजार सामान लेने गई। रास्ते से ती चार युवकों ने उसे कार में डाल लिया और ले गए। रास्ते में छात्रा से दुष्कर्म किया और दो घंटे बाद युवक बदहवास हालात में घर के पास फेंक गए। उससे पहले छात्रा को जान से मारने की धमकी दी।

छात्रा ने पूरा घटनाक्रम मां को बताया। मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। पीडि़त छात्रा की मां ने गोवर्धन थाने में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। घटना से एक क्षेत्र में दहशत है। शुक्रवार की सुबह 16 साल की लड़की अपने घर से सामान लेने के लिए बाजार जा रही थी। तभी कार सवार युवकों ने उसे कार में खींच कर डाल लिया और किसी अज्ञात स्थान पर ले गए। बताया जा रहा है कि युवकों ने नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म किया और बदहवास पीडि़ता को उसके घर के समीप फेंक गए। घर के बाहर लडकी को देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। क्षेत्र में हड़कंप मच गया। छात्रा की मां ने एक नामजद समेत अज्ञातों के विरुद्ध थाना गोवर्धन में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त परिजनों ने अनुसार गोविर्धन कस्बा में विधवा मां के साथ उसकी बेटी कक्षा 12 में पढ़ती है। रास्ते से तीन चार युवक उसे कार में डालकर ले गए और रास्ते में छात्रा से दुष्कर्म किया और करीब दो घंटे बाद बलात्कार के आरोपी बदहवास हालत में घर के पास फेंक गए। युवकों ने चलते-चलते छात्रा को जान से मारने की धमकी दी। छात्रा ने पूरा घटनाक्रम अपनी मां को बताया। मां अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंची। यहां पुलिस ने मां की तहरीर पर पड़ोसी यश उपाध्याय और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद छात्रा को मेडिकल के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। एसपी देहात श्रीशचंद ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...