
सिसवा बाजार-महराजगंज डीवीएनए। सिसवा ब्लाक के क्षेत्र संख्या 58 होरीलापुर जो प्रमुख पद के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुयी थी वहां से आँचल जायसवाल ने जीत हासिल किया है।
बताते चले कि सिसवा विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए संख्या 58 पर दो ऐसे उम्मीदवार आमने सामने थे जो दोनों ही प्रमुख पद के दावेदार बताये जा रहे थे, जहां से गिरजेश जायसवाल की समर्थित प्रत्याशी आंचल जायसवाल ने जीत दर्ज किया है।