
प्रयागराज-डीवीएनए। झूंसी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात नवविवाहिता की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
रायबरेली के मूल निवासी देशदीपक वर्मा वर्तमान में गाजियाबाद के इन्द्रपुरम थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर में अपने परिवार के साथ रहकर कारोबार करते है। देशदीपक वर्मा ने अपनी 32वर्षीय बेटी श्रूति वर्मा की शादी 25 मई को झूंसी पुरवा निवासी दीपक कुमार वर्मा के साथ किया और शादी सम्पन्न होने के बाद वापस गाजियाबाद चले गए। बताया जा रहा है कि गुरूवार की रात अचानक श्रूति वर्मा की तबियत खराब हुई तो ससुराल के लोग उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। इस सम्बन्ध में श्रूति के ससुराल के लोगों ने उसके मायके वालों को खबर दी। यह खबर मिलते ही वे लोग भी यहां पहुंचे। उक्त जानकारी देते हुए देशदीपक वर्मा ने बताया कि श्रूति वर्मा एवं दीपक कुमार वर्मा का पूर्व से ही परिचय था। दोनों एक दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे। दीपक कुमार वर्मा चश्में का कारोबार करता है। जिसकी वजह से दोनों परिवार के लोग शादी के लिए तैयार हो गए और शादी कर दी गई। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।