
गोण्डा-डीवीएनए। पंचायत चुनाव की मतगणना आगामी 02 मई को होगी, इस दौरान मीडिया कवरेज के लिए मीडिया कर्मियों को उनके संस्थान द्वारा जारी परिचय पत्र के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि मतगणना की कवरेज के दौरान पत्रकारबन्धुओं को असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए सभी ब्लाकों के मतगणना केन्द्रों पर मीडिया सेन्टर बनाया जा रहा है, जहां पर जाकर पत्रकारबन्धु मतगणना के रूझान व नतीजे जान सकेगें। इस सम्बन्ध में सभी रिटर्निंग आफीसर्स तथा थानाध्यक्षों को अवगत करा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि पत्रकार बन्धुओं को कवरेज के दौरान कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित कराया जाएगा।