
जौनपुर-डीवीएनए। जलालपुर थाना क्षेत्र के बहरीपुर गांव में गुरुवार की रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दिया। बताते है कि उक्त गांव निवासी 20 वर्षीय सुजीत कुमार उर्फ जुगनू पुत्र ओंकार सरोज रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो जगाने गए परिजन को दरवाजा भीतर से बंद मिला। आवाज लगाने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। किसी अनहोनी की आशंका से स्वजन ने दरवाजा तोड़ दिया। कमरे में वह जमीन पर मृत पड़ा था। उसके गले में कपड़े टांगने के लिए बांधे गए डारे में नायलन की रस्सी से फंदा लगा था।
पराऊगंज पुलिस ने बताया कि ऐसा लगता है कि फांसी लगाने के बाद भार पडने पर हुक निकल गया, जिससे शव जमीन पर गिर पड़ा। मृत युवक बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। मृत सुजीत का भाई दिव्यांग है। पिता ओंकार कुछ महीनों से बीमार चल रहे हैं। पिता की बीमारी को लेकर वह काफी तनावग्रस्त रहता था।