RK सिन्हा ने नीतीश कुमार को जन्मदिन पर दी बधाई - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

RK सिन्हा ने नीतीश कुमार को जन्मदिन पर दी बधाई

 

पटना। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद, राज्य सभा आर.के. सिन्हा ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जन्मदिन पर शुभकामकाएं दी हैं।

अपने जारी बयान में उन्होंने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की 70वीं वर्षगांठ पर मैं उन्हें हार्दिक बधाई अर्पित करता हूँ। वे शतायु हों तथा और भी यशस्वी हो। और भी अच्छे-अच्छे जन हितकारी काम करें, और भी उंचाईयों पर जायें। हम सभी जे0 पी0 आन्दोलन के निकले हुए जो साथी हैं, उनमें से बहुत सारे लोगों का जन्म सन् 1951 में ही हुआ हैं।

नीतीश जी भी सन् 1951 के हैं। मैं भी सन् 1951 का ही हूँ । इसी प्रकार राजनाथ सिंह जी और प्रकाश जावडेकर जी भी सन् 1951 के हैं।

सन् 1951 के जन्मे लोग काफी संख्या में 1974 के जे0पी0 आन्दोलन में जुडे थे और आज सभी अपने-अपने ढंग से समाज की सेवा कर रहे है और अच्छी सेवा कर रहे हैं। नीतीश जी उनमें अग्रणी हैं। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं देता हूँ, वे यशस्वी हो। आगे बढ़ें और पूरी जनता को साथ लेकर सबका साथ -सबका विश्वास के सिद्धांत पर जनहित में कार्य करते रहें।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...