
महराजगंज डीवीएनए। सिसवा नगर पालिका परिषद अंतर्गत डढ़ौली शिव मंदिन पर आज महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह विराट दंगल एंव मेला का आयोजन हुआ। दगल में दूर-दूर से आये पहलवानों ने अपना दम दिखाया,।
इस दौरान सिसवा बुजर्ग ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने पहलवनों का हाथ मिलाया, इस अवसर पर कमेटी के लोगों ने गिरजेश जायसवाल को माला पहना कर स्वागत भी किया।