
महाराजगंज (डीवीएनए)। जिले के सोनौली थाना क्षेत्र के गांव सुकरौली काली मंदिर के पीछे भारी मात्रा में प्रतिबंधित व नशीली दवाओं का जखीरा बरामद हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट संजय प्रसाद को खुफिया सूचना प्राप्त होने के आधार पर उप जिलाधिकारी नौतनवा प्रमोद कुमार एसएसबी व सोनौली पुलिस द्वारा छापेमारी कर इरफान खान पुत्र नजीर खान ग्राम सुकरौली के खुफिया अड्डे से भारी मात्रा में नशीली दवाओं को पकड़ा गया साथ ही साथ तकरीबन 17 गत्ते अवैध दवाओं का इंजेक्शन एवं भारी मात्रा में डुप्लीकेट रेपर जिसे लगाकर व नए मूल्य बढ़ाकर अवैध कार्य किए जाते थे साथी साथ 3 लैपटॉप व दो टेबलेट भी जप्त किए गए। छापेमारी के दौरान सभी माफिया मौके से फरार हो गए अवैध नशीली दवा वाले घर को सील कर दिया गया है छापेमारी में पकड़े गए सामानों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कई करोड़ों की अनुमानित है जिला औषधीय अधिकारी महाराजगंज द्वारा परीक्षण करते हुए आरोपियों पर विधिक कार्रवाई कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत की जाएगी।
संवाद विनोद वर्मा