उ0प्र0उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने शहीद सैनिक को दी श्रद्धांजलि - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

उ0प्र0उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल ने शहीद सैनिक को दी श्रद्धांजलि

महराजगंज (डीवीएनए)। महराजगंज के सिसवनिया ग्राम सभा निवासी शहीद चन्द्र बदन शर्मा के आत्मा के शांति के लिए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल युवा इकाई निचलौल अध्यक्ष मुकेश कसौधन के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया ।
प्राप्त समाचार अनुसार कश्मीर के चिनाब नदी के पास आतंकियों द्वारा किए गए हमले में महाराजगंज के जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवान चंद्र बदन शर्मा सदर विकास खण्ड के गांव सिसवनिया के रहने वाले थे। जैसे ही यह दःुखद समाचार परिजनों को मिला तो वहां कोहराम मच गया। परिजनों को ढाढस बंधाने के लिए लोग निरंतर आ रहे हैं।
इसी क्रम में निचलौल में भी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल युवा इकाई निचलौल ने शहीद हुए लाल को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान घनश्याम अग्रहरी, कन्हैया अग्रवाल, अनिल कसौधन, रमेन्द्र सिंह, अनुराग द्विवेदी, गोरख अग्रहरी, महेश कसौधन, आलोक सरावगी, धीरज वर्मा, विनय मधेशिया नीतीश केसरी रितेश मद्धेशिया राहुल वर्मा मनीष कसौधन अवधेश कसौधन आदि लोग मौजूद रहे।
संवाद विनोद वर्मा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...