
कासगंज(डीवीएनए )। कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है अब गाजीपुर, सिंधु बॉर्डर के अलावा हर जनपद में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है इन महापंचायतों में लाखों किसान भाग ले रहे हैं। वहीं आज जनपद कासगंज के गांव गढ़ी में आज किसान महापंचायत का आयोजन किसान नेता कुलदीप पांडेय के नेतृत्व में किया गया जिसमें जनपद भर से हजारों किसान पहुंचे।
किसान नेता कुलदीप पांडेय ने बताया हम पहले भारतीय किसान यूनियन भानू में थे भानू अब किसान आंदोलन से अलग हो गए हैं और हम भानू से अलग हो गए हैं हमारे किसान नेता राकेश टिकैत किसानों के बास्त्विक नेता हैं जो किसानों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं इस महा पंचायत में किसान नेताओ द्वारा बताया गया कि यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार किसान विरोधी कानून वापस न ले लेती।
संवाद , नूरुल इस्लाम