
महराजगंज (डीवीएनए)। नौतनवां क्षेत्र के चडलहा प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें रेहरवा 73 रन बनाया और बेनीपुर 52 रन ही बना पाया, रेहरवा ने बेनीपुर को सेमी फाइनल में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
नौतनवां चडलहा बाल प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रियांशु सिंह द्वारा फिताकाट कर किया गया, युवा नेता प्रियांशु सिंह ने अपने साथियो के बीच रहकर बहुत सुकून भरा पल महसूस किया।
इस अवसर पर सनी नीरज दीनदयाल सचिन दीपक श्याम सुंदर यादव शिवम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
संवाद विनोद वर्मा