
बांदा (डीवीएनए)। बांदा विधान सभा क्षेत्र मे आज विकास की बहार ऐसी बही की मन बागबां हो गया। इस बागबां को सजाने वाले मुख्य बागबान रहे सदर विधायक प्रकाश दिवेदी।सदर विधायक बप्रकाश नें ने विभिन्न नव निर्मित कार्यो का उद्घघाटन किया। जिसमे जनता इंटर कॉलेज खुरहण्ड मे 20 लाख रुपये की लागत से सांसद निधि से निर्मित कार्यालय, वाचनालय, 20 लाख की लागत से निर्मित खुरहण्ड बसस्टाप मे यात्री प्रतीक्षालय तथा बाँदा से बिसण्डा सिंहपुर होते हुयेभवरी( चित्रकूट ) तक लगभग 130 करोड की लागत से सार्वजनिक निर्माण विभाग से रोड का शिलान्यास किया। इसके साथ ग्राम विलगाव मे 3 करोड़ की लागत से विधुत पावर हाउस का भी शिलान्यास किया। इस अवसर पर सार्वजनिक निर्माण राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, सांसद आरके पटेल की सामूहिक उपस्थिति इन कार्यक्रमों के उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रमों मे रही।
इस दौरान सभायें भी हुई। सदर विधायक नें अपने आकर्षक अंदाज मे अपने विधान सभा क्षेत्र के विकास के लिये मुख्य मंत्री योगी, उप मुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य,राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद एवं सांसद आरके पटेल की सराहना की। अपने संबोधन मे मोदी एवं योगी सरकार की नीतियों को सराहा। किसानों के हितों के लिये केंद्र सरकार के तीनों बिलों की व्याख्या कर इसे किसानों के हित मे बताया। राज्य मंत्री और सांसद भी इन्ही बिंदुओं पर बोले तथा विपक्षी दलों पर निशाना साधा।
कार्यक्रमों में भाजपा जिलाध्यक्ष राम केश निषाद ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह , पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष गुप्ता, पुरुषोत्तम पाण्डे ,राम कृष्ण शुक्ला, रंजीत सिंह, लखन लाल , वीके सिंह, शक्ति सिंह, राजर्षि शुक्ला सुधीर तिवारी, विपिन सोनी आदि उपस्थित रहे।
संवाद विनोद मिश्रा