DM आनंद सिंह ने की समीछा, अधिकारी रहे दहशत में, कई अफसरों को डपटा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

DM आनंद सिंह ने की समीछा, अधिकारी रहे दहशत में, कई अफसरों को डपटा

बांदा डीवीएनए। जिलाधिकारीआंनद सिंह की मासिक समीछा बैठक मे कई विभागों पर उनकी नजरें टेढी हुई अधिकारियों में शासकीय भय की सहमा- सहमी थी, विकास कार्यो की समीक्षा बैठक सर्किट हाउस सभाकक्ष में हुई। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के पोर्टल पर फीडिग से पूर्व संबंधित अधिकारी स्वयं चेक करें। अपने हस्ताक्षर से सूचना उपलब्ध कराने के बाद ही अपलोड कराएं।
जिलाधिकारी आनंद कुमार सिंह ने विद्युत विभाग में राजस्व वसूली कम पाये जाने, गलत फीडिग पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि शासन के निर्देशानुसार राजस्व लक्ष्य की वसूली शत-फीसद की जाए। सूचना पोर्टल पर अपलोड करने से पहले स्वयं अधिकारी के द्वारा चेक किया जाए। समीक्षा के दौरान विद्युत विभाग के पोर्टल पर 49 लंबित प्रकरण, दो डिफाल्टर पाये गये। शीघ्र निस्तारण के निर्देश, सूचना को तत्काल अपडेट करने के निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिये। पशु विभाग की समीक्षा करने के दौरान पशुचिकित्सा अधिकारी ने बताया गया कि 97.2 प्रतिशत जियो टैगिग पूर्ण कर ली गयी है। जिलाधिकारी ने जियो टैगिग पूर्ण करने के निर्देश दिये। चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुये 2018-19 में वेलनेस सेंटर 30 का लक्ष्य था जिसमें 29 पूर्ण कर लिये गये। 2019-20 में 44 के लक्ष्य के सापेक्ष 39 पूर्ण, 2020-21 में 71 का लक्ष्य जो कार्य प्रगति पर है। मैन पॉवर बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सामुदायिक शौचालयों का संचालन स्वयं सहायता समूह से कराने को कहा। आठ राशन दुकानों के आवंटन कार्य पूरा करने, ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रगति कार्य कम पाये जाने पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरिश्चन्द्र वर्मा, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरपी मिश्रा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एनडी शर्मा, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके बघेल आदि मौजूद रहे।
संवाद विनोद मिश्रा

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...