कृष्णांजलि नाट्य शाला में महफिल ए मुशायरा - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

कृष्णांजलि नाट्य शाला में महफिल ए मुशायरा

अलीगढ़ (डीवीएनए )। इंडियन उर्दू जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में कृष्णांजलि नाट्य शाला में 11 फरवरी 2021 को रात्रि 8 बजे भव्य महफिले मुशायरे का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार मुबीन खान के संयोजन में किया जाएगा, जिसका संचालन मुशर्रफ महजर पार्षद करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज सेवी यासिर अली भाग लेंगे।
मुशायरे में उत्तर प्रदेश के नामचीन शायर भाग लेंगे। जिनमें डा. इलियास नवेद गुन्नोरी, जावेद वारसी, रिहान गुन्नोरी, अनस खान, अनवर खुर्शीद, यूसुफ हातिफ दिल्ली, इरफान अंसारी, मुबशिशर कमर, मुजाहिद मकसूदपुरी, अतीक सहर, बाबर इलियास, रजी अमरोहवी, बसीर वफा, दौलत राम शर्मा, मुशर्रफ महजर आदि शायर अपना काव्य पाठ करेंगे।
मुशायरे में प्रतिष्ठित शिताब खान एवार्ड 2021 प्रमुख समाजसेवी फखरूद्दीन अहमद को संस्था की आरे से दिया जायेगा।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...