
बांदा डीवीएनए। डीएम आनन्द सिंह जब प्रशासानिक पिच के फार्म में आते है तो छक्के जड़ने में चूक नहीं करते। फील्डर्स पसीना-पसीना हो जाते है। अब डीएम साहब की बैटिंग की गाज शहर के दो प्राइवेट क्लीनिकोंपर गिरी है इन्होने बायो मेडिकल अपशिष्ट प्रबंधन एग्रीमेंट का नवीनीकरण नहीं कराया तो क्लीनिक सीज करा दिये।
उधर, नगरीय ठोस प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन की शर्तों का अनुपालन न करने पर होटल, बैंक और बैंक वेट हाल पर 64 लाख रुपये का रिकवरी चालान जारी कराया है। डीएम ने सीएमओ डॉ. एनडी शर्मा को निर्देश दिया कि एग्रीमेंट का नवीनीकरण न कराने वाले शहर के छावनी मोहल्ला स्थित आनंद क्लीनिक व राज क्लीनिक को सीज करें। ठोस प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन की व्यवस्था भी शहर के कई होटल, बैंक, हाल आदि संचालकों ने नहीं कराई है। इन सभी के विरुद्ध आरसी जारी की जाये। डीएम ने निर्देश दिए कि शहर व जिले के 52 चिह्नित स्थानों पर निरीक्षण करके जुर्माना लगाये। इस अवसर पर सीडीओ हरिश्चंद्र वर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेटध्एसडीएम सुधीर कुमार उनके साथ पिच पर मौजूद थे।
संवाद विनोद मिश्रा