
आगरा (डीवीएनए)। श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों के बच्चों के लिए शिक्षा के प्रोत्साहन प्रोग्राम संत रविदास शिक्षा योजना के तहत पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को हित लाभ दिया जा रहा है। विभाग की ओर से पिछले सत्र के हाईस्कूल और इंटर में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 300 मेधावियों को साइकिल प्रदान की गईं। इसके अलावा इस सत्र के हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण करने वाले छात्र और छात्रों को भी श्रम विभाग साइकिल लेने का मौका दे रहा है।
इस योजना के बारे में और जानकारी देते हुए मनीष तिवारी बी ओ सी प्रभारी आगरा श्रम विभाग ने बताया कि ऐसे श्रमिक जिनके पास श्रमिक कार्ड है। अगर उनके बच्चों में से किसी ने भी इस साल हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं चाहे वो लड़का हो या लड़की तो वो भी श्रम विभाग के कार्यालय में साईकिल के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही श्रमिकों को योजनाओं के हित लाभ दिलाने का विभाग रूपरेखा बना रहा है।
संवाद दानिश उमरी