
महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हूई थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसौना आरटीओ ऑफिस के ठीक सामने नहर वालो के द्वारा पुलिया का निर्माण कार्य करने के लिए साईड से आने जाने के लिए रोड बनाए है घने कोहरे होने के कारण आज सुबह लगभग आठ बजे गोरखपुर से सोनौली कि तरफ जा रही मार्बल से लदी हुई ट्रेलर गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे आर जे 02 जी बी 0643 ड्राइवर और खलासी घायल हो गए है, जिन्हें कोल्हूई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संवाद विनोद वर्मा