
बांदा डीवीएनए। बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री फिल्म अभिनेता राजा बुंदेला ने कालींजर बहादुरपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पानी, जवानी, किसानी संवाद यात्रा के दौरान आमजन की समस्याओं को सुना। कहा कि बुन्देलखंड का किसान समस्याओं से जूझ रहा है। न खेत को पानी है न पेट को।हालत यह है कि नेता चुनाव के समय अवतरित होते है और चुनाव खत्म होते ही अंतर्ध्यान हो जाते है। नेता छलिया की तरह छलते हैं। दावा किया कि हम बुंदेलखंड के उन गांवों में जाकर लोगों की समस्या को सुन रहे हैं जहां नेता चुनाव के समय ही आते हैं। उनकी समस्याओं का निदान कराने का प्रयास कराना ही मकसद है। सरकार हर स्तर पर मदद कर रही है। आप खेती में ही रोजगार पैदा करें।
बहादुर में चैपाल लगाकर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड का किसान समस्याओं से जूझ रहा है। युवाओं से कहा कि रोजगार के लिए बाहर जाने से अच्छा है कि अपनी जमीन पर खेती करो। सरकार अब हर प्रकार से सहयोग कर रही है। सभी ग्राम पंचायतों में अस्थाई गोशालाओं की व्यवस्था की जा रही है । समस्याएं गिनाते हुए लोगों ने खेती की सिचाई के लिए ट्यूबवेल की मांग की। कहा कि अन्ना प्रथा रोकने के मुकम्मल इंतजाम किए जाएं। इस पर उन्होंने ने कहा कि जिलाधिकारी से इस विषय में बात करेंगे। राजेश सिंह, ददू यादव, उमेश त्रिवेदी, नीलांशू, शिवपाल यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।
संवाद विनोद मिश्रा