जमीअत उलेमा हिंद की बैठक संपन्न - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

जमीअत उलेमा हिंद की बैठक संपन्न

कासगंज। (डीवीएनए)गंजडुंडवारा कस्बे के समीप ग्राम सुजावलपुर मदरसा फैजे कुरआन में जमीअत उलमा हिंद की एक बैठक मुफ्ती मोहम्मद रेहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में  मुख्य अतिथि के रूप में जमीअत उलमा हिंद के जनरल सेक्रेटरी मौलाना असरारूल्ला मौजूद रहे। 
जिन्होंने जमीअत उलमा हिंद के पदाधिकारियों से कहा कि सदस्यता अभियान चलाकर जमीअत उलमा हिंद में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें। सदस्यता शुल्क की रसीद 10 रुपये है 3 साल के लिए। 
इस दौरान उन्होंने कहा कि जमीअत उलमा देश के आजाद होने के पूर्व से ही समाज की सेवा बिना किसी धार्मिक भेदभाव के सभी धर्म के मानने वालों की पूरे देश में 100 वर्ष से सेवा कर रही है।
 देश वासियों की समस्याओं और उत्पीड़न की घटनाओं को केंद्र सरकार की संज्ञान में लाकर सभी जातियों और समस्याओं का निवारण कराती रही है। जमीअत उलमा के अलावा कोई भी पार्टी या संगठन ऐसा नहीं है जिसने जमीअत उलमा की सेवाओं से अधिक  देश वासियों की समस्याओं का निवारण कराया हो या देश सेवा की हो। इस दौरान मुफ्ती इस्राफील, हाफिज तकलीम, हाफ़िज़ कासिम, हाफिज शाहिद व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
संवाद:- नूरुल इस्लाम

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...