
महाराजगंज (डीवीएनए)। पेट्रोलियम व गैस के मूल्य वृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा आज विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील हो गया, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वयं मौजूद रहे।
पेट्रोल डीजल व गैस मूल्य की लगातार वृद्धि को लेकर कांग्रेस द्वारा आज सिसवा रेलवे स्टेशन से बैलगाड़ी निकालकर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की गई थी, ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया और जहां कांग्रेसी नेताओं को उनके घरों से निकलने नहीं दिया गया वही सिसवा बाजार रेलवे स्टेशन पूरी तरह पुलिस छावनी में बदल गया, रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान मौजूद थे, मौके पर उप जिलाधिकारी निचलौल, पुलिस क्षेत्राधिकारी व कोठीभार थानाध्यक्ष रेलवे स्टेशन के बाहर घंटो बैठे रहे और नजर बनाए हुए थे।