
महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हूई थानाध्यक्ष रामसहाय चैहान ने मुखबिर की सूचना पर बटईडीहा घाट पर डूडी नदी के पास से नेपाल के रूपनदेही निवासी दो शातिर मोटरसाइकिल चोर धर्मबीर चैधरी,और हरिद्वार चैधरी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि क्षेत्र के तमाम जगहों से मोटरसाइकिल चोरी कर नेपाल ले जाकर बेच देते थे, जिसका पैसा मिलने पर दोनों आपस मे बंाट लिया करते थे, दोनों शातिर चोरो के पास से चार अदद मोटर साइकिल जिसमें से एक अदद पल्सर,एक अदद,टीवीएस स्पोर्ट,एक अदद हीरो हौंडा स्पेलेंडर, एक अदद हीरो स्पेलेंडर, और तमंचा 315 बोर व जिंदा कारतूस और बीस हजार रु बरामद हुआ।
संवाद विनोद वर्मा