
महराजगंज (डीवीएनए)। वन विभाग की टीम ने उत्तरी चैक रेंज के सेखुई बीट अंतर्गत आज दिन में लगभग 3 30 बजे बिंदू पुत्र टिकोरी निवासी लालपुर टोला परतियां, थाना-नौतनवा जनपद-महाराजगंज के घर पर छापा मारा, छापे के दौरान साखू चिरान 35 नग बरामद किया गया वही मौके से अभियुक्त भाग गया।
इस बरामदगी में मोहन कुमार सिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी उत्तरी चैक तथा हरिराम यादव वनरक्षक, जितेंद्र गौड़ वन दरोगा, राजेंद्र यादव, सरजू यादव दैनिक श्रमिक मौजूद रहे।
बरामद लकड़ी वन रक्षक चैकी पर विधिक कार्यवाही हेतु ले जाया गया तथा अभियुक्त की तलाश जारी है।