
महराजगंज डीवीएनए। सिसवा बाजार स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्तंभ निकट गौशाला में आज नगर के युवाओं द्वारा चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पूरा होने पर शहीद स्तम्भ पर दीप जलाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। वर्ष 1922 में अंग्रेज सरकार से भारत माता की आजादी के यज्ञ में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले सभी देश भक्तो को याद किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री मनीष शर्मा, नगर अध्यक्ष गंगासागर जैसवाल, अनिल मद्धेशिया, भारतीय जनता पार्टी के मंडल महामंत्री रामेश्वर जयसवाल, युवा मोर्चा के जिला महामंत्री श्रीराम शाही, भाजपा के पूर्व विस्तारक विश्वजीत चैबे, राकेश कनौजिया, अंशुमान पांडे, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवकुमार रौनियार, सिसवा तहसील बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार मल्ल, किशन सिंह, नीरज चैधरी, बलराम मिश्रा, सुनील पाठक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।