
महराजगंज-सिसवा (डीवीएनए)। चौरी-चौरा कांड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर स्थानीय स्टर्लिंग पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिसवा खुर्द बच्चों द्वारा वन्दे मातरम का सामूहिक से रूप गायन किया गया तथा प्रधानाचार्य श्री पी0 के0 स्वेन, प्रबन्धक श्री एन0 बी0 पाल, श्री संजय सिंह एंव रवि त्रिपाठी द्वारा चौरी-चौरा घटना के सम्बद्ध में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला गया।
विद्यालय द्वारा इस विषय पर भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एंव चित्र प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त बच्चों द्वारा सिसवा बाजार में रैली निकली गई जो प्रेमचित्र मंदिर, फल मंडी, स्टेट चौक होते हुए गोपाल नगर चौराहा पर समाप्त हुई।
रैली को प्रबन्धक श्री एन0 बी0 पाल, प्रधानाचार्य श्री पी0 के0 स्वेन, चौकी इंचार्ज श्री रणविजय वर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली मे बच्चो ने इंकलाब जिंदाबाद, ऐसी आंधी आई थी अंग्रेजी सेना थर्राई थी,भारत माता की जय आदि नारे लगाये। रैली में प्रधानाचार्य श्री पी0 के0 स्वेन, रवि त्रिपाठी, उमेश यादव, संतोष, नितेश, संजय ,दिनेश, भूपेंद्र एंव विनोद सिंह आदि उपस्थित थे।