
आगरा (डीवीएनए)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अन्तर्गत आगरा जनपद में परिवहन विभाग, परिवहन निगम एवं यातायात पुलिस आगरा के सौजन्य से सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रर्वतन) क्षेत्रीय प्रबंधक व सेवा प्रबन्धक आगरा की उपस्थिति में पर, मंगलवार को ड्राइवर व कण्डक्टर को सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में 150 चालक परिचालकों एवं उपस्थित आमजन को यातायात सुरक्षा व नियमों से जागरूक कर उनका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जागरूकता सम्बन्धी हैण्डबिल व पम्पलेट का वितरण किया गया। इसके साथ परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा ब्रीथ एनालाइजर से ड्रककन ड्राइविंग करने वाले 35 वाहन चालकों की जांच की गयी व नशा कर वाहन चलाने के अभियोग में एम वी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया।अनधिकृत व डग्गामार वाहनों के रूप में संचालित हो रहे 10 बसों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम एवं मोटर कराधान अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गयी।
संवाद दानिश उमरी