
कासनज (डीवीएनए)। कासगंज की उत्तर प्रदेश विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन को लेकर सदस्यों की एक बैठक माल गोदाम रोड स्थित आशा गेस्ट हाउस में आयोजित की गई जिसमें निर्विरोध जिला कार्यकरणी का गठन किया गया जिसमे जिलाध्यक्ष अवर अभियंता प्रवेश कुमार , उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहायक अभियंता राजीव कुमार, सचिव जेई पवन कसौधन, संगठन सचिव जेई कामरान खान, वित्त सचिव जेई शैलेन्द्र सारस्वत , प्रचार सचिव जेई राजपाल सिंह, लेखा निरीक्षक जेई जय गोविंद चौहान तथा मंडल कार्यकारणी में मंडल अध्यक्ष जेई घमंडी सिंह व मंडल सचिव जेई सुबोध चौहान मनोनीत किया गया है ।
कार्यकारणी का संगठन विस्तार क्षेत्रीय अध्यक्ष इंजीनियर अरविंद निगम की मौजूदगी में किया गया ।