
कासगंज (डीवीएनए)। विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत मुख्य आतिथ तथा मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र की अध्यक्षता में कासगंज के अमांपुर रोड स्थित यू0के0 गार्डन में राजकीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता विभाग द्वारा स्टाल लगा कर किसानों को योजनाओं और अनुदान की जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने, जैविक खेती बढ़ाने, पेड़ पौधे लगाने, मत्स्य और पशुपालन कर आय बढ़ाने पर जोर दिया गया।