चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ कल - NUMBER ONE NEWS PORTAL

NUMBER ONE NEWS PORTAL

मेरा प्रयास, आप का विश्वास

myupnews

Comments

चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ कल

कासगंज (डीवीएनए)। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में कहा कि शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार प्रदेश में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह 04 फरवरी 2021 से 04 फरवरी 2022 तक मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। समारोह शुभारंभ होने के उपलक्ष्य में आज 04 फरवरी 2021 को पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
जनपद के प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री पर्यावरण, वन तथा जलवायु परिवर्तन विभाग उ0प्र0 अनिल शर्मा की अध्यक्षता एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चौरी-चौरा शताब्दी समारोह के शुभारंभ के अवसर पर कासगंज विकास खण्ड परिसर में प्रातः 10 बजे सामूहिक वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसके साथ ही जनपद के समस्त शहीद स्मारकों एवं शिक्षण संस्थानों में भी वन्दे मातरम् गायन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें समस्त छात्र छात्राओं व आम जनों द्वारा का गायन किया जायेगा। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री जी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। इससे पूर्व प्रातः 8ः30 बजे से ग्रामों, विद्यालयों, स्थलों से प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो प्रमुख शहीद स्मारक स्थलों तक पहुंचेगी। सायं 5ः30 से 06 बजे तक पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र धुन बजायी जायेगी तथा सायं 6ः30 बजे से स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों एवं शिक्षण संस्थानों में दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम किया जायेगा। पूर्वान्ह 11 बजे प्रधानमंत्री द्वारा चौरी-चौरा शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया जायेगा। प्रधानमंत्री के आर्शीवचनों व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण एलईडी वैन द्वारा किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सभी से कहा कि विश्व रिकार्ड बनाने के लिये वन्दे मातरम् अभियान में जुड़ें। सेल्यूट की मुद्रा में खड़े होकर वन्दे मातरम् का प्रथम छन्द गाते हुये व्यक्तिगत वीडीओ अपलोड किया जाये। 04 फरवरी को दोपहर 12 बजे तक गिनीज की वेबसाइट खुली है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन की मंशा के अनुसार सभी कार्यक्रम पूर्ण व्यवस्थित और गुणवत्तापरक ढंग से सम्पन्न कराये जायें। समस्त नगर पालिकाध्नगर पंचायतों एवं विकास खण्डों में कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाये। चयनित स्वतंत्रता संग्राम स्थलों, शहीद स्मारकों एवं शिक्षण संस्थानों में साफ सफाई तथा समुचित साज सज्जा की जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, जिला विकास अधिकारी, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Digital Varta News Agency

Post Top Ad

loading...