
महराजगंज (डीवीएनए)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छोटेलाल दामोदर प्रशाद शिब्बनलाल महाविद्यालय बिशोखोर में कार्यकारिणी गठित की गयी।
इस दौरान जया भट्ट को कॉलेज अध्यक्ष, कॉलेज मंत्री पल्लवी पटेल, उपाध्यक्ष – अंकिता, श्वेता, सौम्या, जया सहमंत्री – श्वेता, आचल, फरजाना, डिंपल एसएफडी प्रमुख – सोनी, सह एसएफडी प्रमुख – जयकुन,सोशल मीडिया प्रमुख कृति,सह सोशल मीडिया प्रमुख वंदना,छात्रा प्रमुख महिमा, सह छात्रा प्रमुख संजना , एसएफएस प्रमुख श्वेता सिंह व कविता,ममता व प्रतिमा को कार्यकारणी सदस्य का दायित्व दिया गया।
इस दौरान सिसवा नगर इकाई के नगर मंत्री शिवम पांडेय, ई. आशीष, अभिजीत त्रिपाठी, आदित्य मिश्रा उपस्थित रहे।