
महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हुई थाना क्षेत्र के उपनगर कोल्हुई में आज किसी ने एसएसबी जवानों को मटर तस्करों की मुखबिरी की थी, जिससे दो गाड़ी मटर तस्करों को ग्राम पंचायत परसौना से हीं तीन एसएसबी जवानों ने एक मोटर साइकिल से हीं पीछा करते हुए व रोकवाने की कोशिश किया, काफी प्रयास के बाद दोनों गाड़ी में एक गाड़ी को एसएसबी जवानों को पकड़ने में सफलता मिली कि उसी दौरान कोल्हुई थाना प्रभारी अपने हमराहियों के साथ मौजुद दिखे लेकिन एसएसबी जवानों के आगे बौना साबित हुए।
एसएसबी जवान कनाडियन मटर से भरी एक पिकअप को पकड़ अपने कैंप में लेकर चले गए।
संवाद विनोद सोनी