
महराजगंज (डीवीएनए)। कोल्हुई थाना क्षेत्र में आज एक पिकअप और डीजल टैंकर में जबरदस्त भिडंत हो गई, हालांकि किसी भी तरह की हताहात होने से बच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह जब एसएसबी जवानों द्वारा तस्करों का पीछा करके एक गाड़ी पिकअप मटर लदा बरामद किए उसी दौरान नौतनवां से जा रहीं पिकअप मुर्गा लादकर बृजमनगंज की तरह जा रही व उसी समय गोरखपुर से सोनौली की तरफ आ रही दोनों गाड़ियों का उपनगर कोल्हुई में खतरनाक मोड़ पर बुरी तरह से भिडंत हो गया जिससे दोनों गाड़ी में काफी क्षतिग्रस्त हो गई मौके पर थाना प्रभारी राम सहाय चैहान अपने हमराहियों के साथ दोनों गाड़ियों को हटवा कर अपनी कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाहीं में लग गए।
संवाद विनोद सोनी