
मुजफ्फरनगर (डीवीएनए)। पुलिस ने 25 वर्षों से फरार चल रहे 1 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जनपद में चल रहे अपराधी धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना चरथावल की अलावलपुर चौकी इंचार्ज हरिराज सिंह ने 25 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त विनोद पुत्र जगदीश निवासी कसियारा को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दधेडू चौकी इंचार्ज राजकुमार ने ओमपाल पुत्र समय सिंह निवासी सिंगलपुर को भी गिरफ्तार कर लिया, वहीं हिंडन पुलिस चैकी इंचार्ज मोहित तेवतिया ने अपनी टीम के साथ देवबंद मिल के तौल कर्मचारी पर हमला करने के आरोप में फरार चल आरोपी मोहित पुत्र राजवीर सिंह निवासी अकबरगढ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया है।
संवाद आरिफ राणा