
महराजगंज (डीवीएनए)। 66वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, सिद्धार्थनगर-II व रेलवे सुरक्षा बल (नौतनवां) द्वारा रेलवे स्टेशन नौतनवां में रेलवे प्रोटेक्शन ड्रिल का संयुक्त अभ्यास कराया गया । जिसमे एस०एस०बी० एवं रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों ने भाग लिया।
एस०एस०बी के 01,अधिकारी सहित 31 अन्य कर्मी एवं रेलवे सुरक्षा बल में 01अधिनस्त अधिकारी सहित 04 अन्य कर्मियों ने भाग लिए। यह संयुक्त अभ्यास मनमीत सिंह आजाद (सहायक कमांडेंट ) की अध्यक्षता में करवाया गया ।
उनके द्वारा बताया गया कि इस सयुंक्त अभ्यास में दोनों बलो की कार्यप्रणाली और आपसी सहयोग से कार्य करना व रेलवे प्रोटेक्शन ड्रिल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ट्रेनों की किस प्रकार से तलाशी एवं अप्रिय घटना होने पर की जाने वाली कार्यवाही से अवगत करवाया गया।
इस मौके पर स.उप-नि/सामान्य-विश्वनाथ यादव (रेलवे सुरक्षा बल) नौतनवां द्वारा बताया गया कि किसी भी घटना आपदा से निपटने की तैयारी की समीक्षा और ड्रिल कार्यक्रम के माध्यम से हमारे आपसी सहयोग/कार्यनिपूणता को इंगित करता है।
संवाद विनोद सोनी