
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। लेखपाल से मिलने गए युवक की तहसील गेट पर खड़ी बाइक चोरी की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालाझांडा निवासी सुबोध कुमार गौतम पुत्र रामपाल सिंह गौतम गुरुवार की दोपहर तहसील में किसी लेखपाल से मिलने आया था। इस दौरान युवक ने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक संख्या यू के 06 9347 को मुंसिफ न्यायालय की ओर तहसील के दक्षिण दिशा में लॉक लगाकर खड़ा कर दिया। कुछ देर बाद जब वह वापस आया तो उसकी बाइक वंहा से चोरी हो चुकी थी।इस घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर की गई है।
बताते चलें कि बाइक चोरियों का सिलसिला नगर व क्षेत्र में लगातार जारी है और कोतवाली पुलिस इन अज्ञात बाइक चोरों को पकड़ने में विफल साबित हो रही है।