
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए) । कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर अगला ड्राई रन शीघ्र ही किया जाएगा ये बात टास्कफोर्स की बैठक में उपजिलाधिकारी द्वारा कही गयी है।
गुरुवार को उपजिलाधिकारी सभागार में कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर उपजिलाधिकारी अवनीश कुमार की अध्यक्षता में टास्कफोर्स की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर हुए ड्राई रन को दोबारा किये जाने पर विचार करते हुए उपजिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में हुए ड्राई रन में रहीं कमियों को दूर किया जाएगा।इस दौरान वैक्सीन के रख रखाव की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। उपजिलाधिकारी ने बताया है कि टास्कफोर्स की बैठकें समय समय पर होती रहेंगी और सभी बिंदुओं और कार्यनीति पर विशेष ध्यान रखते हुए टीकाकरण किया जाएगा।
इस मौके पर चिकित्साधिक्षक डॉ मोहम्मद असलम, आपूर्ति निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह, डिलारी चिकित्साधीक्षक डॉ विशाल दिवाकर,नगर पालिका परिषद प्रतिनिधि कलीम अहमद, आशु गुप्ता, डब्लू एच ओ से कुलदीप सिंह, नरेशकुमार, सी डी पी ओ ठाकुरद्वारा व डिलारी आदि मौजूद रहे।