
बांदा (डीवीएनए)। मंडल कारागार मे कैदियों के भोजन मे गुणवत्ता होगी। डीएम आनन्द सिंह ने इसके लिये जेल अधीक्षक को कड़ाई से समझाया है। यह भी हिदायत दी है कि खराब भोजन बीमारी का कारण होता है और बीमारी के चलते कैदी की मौत पर जेल अधीक्षक जिम्मदार होगें।
जिलाधिकारी आंनद कुमार व एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने मण्डल कारागार का औचक निरीक्षण किया। इस समय जेल अधीक्षक भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने कैदियों से मुलाकात के समय उनको दी जाने वाली सारी सुविधाओं के बारे में जानकारी लेते हुए उनसे होने वाले बर्ताव के बारे में भी पूछा। जिस पर कैदियों ने डीएम और एसपी को बताया कि जेल में सारी व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं।
इस मौके पर डीएम ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि कारागार में बंद कैदिया को दिए जाने वाले भोजन में गुणवत्ता का खास ख्याल रखा जाये। यदि कोई भी कैदी बीमार होता है तो उसका तत्काल उपचार करायें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। एसपी ने भी जेल अधीक्षक को कैदियों के साथ शालीनता व नम्रता बरतने के निर्देश दिए।
संवाद विनोद मिश्रा