
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। स्कूटी से गिरी महिला को पीछे से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली ने कुचल दिया, इस दुर्घटना में महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही को करने से इंकार कर दिया।
रविवार की सुबह लगभग 9 बजे उत्तराखंड के जसपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तालम पुर निवासी और उत्तराखंड परिवहन निगम के रिटायर्ड कर्मचारी खड़क सिंह अपनी पत्नी ओमवती 63 को लेकर स्कूटी से काशीपुर दवाई लेने जा रहे थे। इसी दौरान नगर के धोबियान मस्जिद के पास काशीपुर रोड पर अचानक स्कूटी का पहिया गड्ढे में पड़ जाने से स्कूटी अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर गई और ठीक पीछे आ रहे ट्रेक्टर ट्राली की चपेट में आ गयी। इस दुर्घटना में उक्त महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुच गयी जंहा मृतका के पति व अन्य परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्यवाही करने से इंकार कर दिया और मृतका के शव को लेकर अपने घर वापस चले गए।
बताया गया है कि मृतका के परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर भी कार्यवाही न करने की बात कही है। मृतका की मौत से उसके परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है। मृतका के एक पुत्र व 5 पुत्रिया बताई गई हैं।