
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। दो अलग अलग स्थानो से कोतवाली पुलिस ने चार युवकों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने बीती शाम नगर के छेराहे से काशीपुर जाने वाले मार्ग पर संदिग्ध हालत में घूमते हुए दो युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से पुलिस को चाकू बरामद हुए । पुलिस पूछताछ में इन युवकों ने अपना नाम इरफान पुत्र कमालुद्दीन व फिरोज पुत्र जाकिर निवासी वार्ड नं10 जसपुर उत्तराखंड बताया है। उधर नगर के रतुपुरा मोड़ से जसपुर जाने वाले मार्ग पर भी दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर जब पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो इनके पास से भी दो चाकू बरामद किए गए हैं इन दोनों युवकों ने अपने नाम अरमान पुत्र जाकिर व रानू पुत्र शकील निवासी जसपुर बताया है।कोतवाली पुलिस ने उक्त चारों के विरुद्ध अवेध चाकू की धारा में मामला दर्ज किया है।