
मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा (डीवीएनए)। श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के शुभारंभ के उपरन्तराम भक्तों ने मुख्य बाजारों में पंहुचकर सहयोग की अपील करते हुए मंदिर निर्माण के लिए दान एकत्र किया।
रविवार को नगर में राम भक्तों ने बड़ा बाजार, बुध बाजार व बाजार गंज में पंहुचकर निधि समर्पण अभियान के तहत भक्तों से संपर्क किया और रामभक्तों से सहयोग की अपील की व अयोद्धया में अराध्य भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए अभियान में बढ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही।इस दौरान उन्होंने कहा कि राम भक्तों की टोलियां घर घर जाकर लोगों को प्रेरित कर रही हैं ताकि भक्तों के सहयोग से अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर शीघ्र बन सके जो दुनियाभर में देश की शान बनेगा। इसमे देशभर के करोड़ो रामभक्त बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान शिवेंद्र गुप्ता, ग्रिजेश कुमार ,गौरव चौहान,आशु बाल्मीकि, पवनपुष्पद, सतेंद्र चौहान, मनोज चौहान, पुलकित अग्रवाल, अनुज चौहान, शरत पूठिया, आदि मौजूद रहे।