
अमेठी (डीवीएनए)। जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के गाँव पूरे टाड़ा मझगवां में मंगलवार तड़के एक युवक घर से रहस्यमय ढंग गायब हो गया.सुबह जब परिजनों की आंख खुली तो युवक अपने बिस्तर पर नहीं था.
परिजनों ने जब खोजबीन की तो उन्हें युवक का मोबाइल और एक हस्तलिखित पत्र मिला.गाँव में काफी खोजबीन करने के बाद भी जब युवक का पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.
पूरे टाड़ा मझगवां निवासी मथुरा प्रसाद ने बताया कि उसका बेटा राम कृष्ण पाल (24) हमेशा की तरह सोमवार शाम को भोजन कर के अपने बिस्तर पर सोने चला गया था.सुबह जब परिजन उठाने गए तो वो अपने बिस्तर पर नहीं था.परिजनों ने जब उसको फोन पर संपर्क करना चाहा तो देखा कि उसका मोबाइल व एक हस्तलिखित पत्र उसके बिस्तर पर मिला.जानकारी के मुताबिक युवक का विवाह एक वर्ष पूर्व हुआ था।
युवक के पिता ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर दे दी है.फिलहाल ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है.वहीं बेटे का पत्र देखकर परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.